दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी को वर्तमान समय का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा है कि शमी वर्तमान में दुनिया के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं। स्टेन ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में ये बात कही।एक यूजर ने उनसे पूछा कि आपके हिसाब से इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कौन है। इस पर स्टेन ने जवाब दिया कि वर्तमान फॉर्म के हिसाब मोहम्मद शमी बेस्ट बॉलर हैं।Shami on current form— Dale Steyn (@DaleSteyn62) November 16, 2019पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी कहा कि मोहम्मद शमी की हर गेंद पर कुछ ना कुछ होता है। ऐसे लगता है कि उन्हें हर गेंद पर विकेट मिलेगी। भारतीय परिस्थितियों में इस तरह की स्किल बहुत ही कम गेंदबाजों के पास है। विरोधी टीम चाहे कोई भी हो वो जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। भले ही बांग्लादेश उतनी ही अच्छी टीम ना हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने पिंक बॉल से अभ्यास के दौरान बाएं हाथ से गेंदबाजी की, वीडियो हुआ वायरलआपको बता दें कि मोहम्मद शमी इस वक्त बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। वो टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनकी तिकड़ी इस वक्त की सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी बन गई है। यही वजह है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का योगदान भी उस सीरीज में बेहतरीन रहा। कई दिग्गजों का मानना है कि वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट है। खुद कप्तान विराट कोहली भी इसकी तारीफ कर चुके हैं। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।