बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अभ्यास सत्र के दौरान आर अश्विन ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की। यह अभ्यास सत्र इंदौर में रात में फ्लड लाइट में किया गया। डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के पास यह एक अच्छा मौका था। इस दौरान स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए अश्विन ने दाएं हाथ के अलावा बाएँ हाथ से भी गेंदबाजी की और उनका यह वीडियो वायरल हो गया। अश्विन ने पिंक बॉल से अभ्यास करते हुए गेंदबाजी की।अश्विन ने गेंद डाली जो ऑफ़ स्टंप पर टप्पा खाकर टर्न हुई और बाहर की तरफ निकल गई। पीछे फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस गेंद को पकड़ा। अश्विन का यह वीडियो बाहर आने के बाद चारों तरफ छा गया। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया है। इससे पहले भी वे कुछ घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान ऐसा कर चुके हैं।यह भी पढ़ें:भारतीय महिलाओं ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 5 रन से हरायाइंदौर टेस्ट के दौरान अश्विन ने बीच में लेग स्पिन गेंदबाजी भी की थी। इस दौरान उन्हें एक गेंद पर विकेट भी मिला था। देखा जाए तो अश्विन की गेंदबाजी में कई तरह की विविधता देखने को मिलती है। कैरम बॉल, लेग स्पिन, ऑफ़ स्पिन आदि उनकी प्रमुख गेंदों में से हैं।Ashwin being Ashwin. Bowling with the left hand and getting it to turn.#pinkballTest pic.twitter.com/jWCdyIdtXX— Manish K Pathak (@manishpathak187) November 17, 2019भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवम्बर से कोलकाता में शुरू होना है। भारत और बांग्लादेश की टीमों ने इसके लिए होल्कर स्टेडियम में रात में अभ्यास किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिंक बॉल से दोनों टीमों का खेल कैसा रहता है। भारतीय टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने इंदौर में रात के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। असली मुकाबला कोलकाता में मैच के दौरान ही देखने को मिलेगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।