रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह पर सवाल उठाए हैं। डेल स्टेन के मुताबिक कई सारे दूसरे युवा खिलाड़ियों ने अभी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है और ऐसे में उनके लिए कंपटीशन काफी बढ़ गया है। स्टेन ने कहा कि विराट कोहली को आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा।
विराट कोहली काफी लंबे समय से मैदान से दूर हैं और वो आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी करेंगे। वो इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से विराट कोहली ने इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि आईपीएल से उनकी वापसी होगी। आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का पहला मैच एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। जबकि दूसरे मुकाबले में बैंगलोर की टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम चिन्नावामी स्टेडियम में खेलेगी। आईपीएल के दौरान ही फैंस विराट कोहली को देख पाएंगे।
विराट कोहली को IPL में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे - डेल स्टेन
डेल स्टेन के मुताबिक विराट कोहली की अनुपस्थिति में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा,
ये काफी जरूरी है कि विराट कोहली रन बनाएं, क्योंकि इससे वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी अच्छे फ्रेम ऑफ माइंड में आ जाएंगे। विराट कोहली ने हाल ही में ब्रेक ले लिया था और इसी वजह से कई सारे खिलाड़ी अभी उनसे आगे निकल गए हैं। अब वर्ल्ड कप के लिए कई सारे दावेदार सामने आ गए हैं। मैं रनों को उसी तरह से देखता हूं, जिस तरह से आप किसी के बैंक बैलेंस को देखते हैं। अगर विराट कोहली लगातार रन बनाते हैं तो फिर इससे भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करते वक्त आसानी होगी।