Dale Steyn Leaves Sunrisers Hyderabad : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है। इसके लिए सभी टीमें इस वक्त तैयारियों में जुटी हुई हैं। खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेंशन की रणनीति बनाई जा रही है। कई टीमें अपने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति में भी लगी हुई हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले सीजन स्टेन की कोचिंग में टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालांकि अब स्टेन ने सनराइजर्स का साथ छोड़ दिया है।
डेल स्टेन को 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। वो इस फ्रेंचाइजी के लिए पहले खेल चुके हैं और इसी वजह से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। डेल स्टेन ने इस दौरान उमरान मलिक और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों के साथ बेहतरीन काम किया था। उनके होने से इन बॉलर्स को काफी फायदा मिला था। पिछले सीजन डेल स्टेन आईपीएल में नजर नहीं आए थे। उन्होंने आईपीएल 2024 से ब्रेक ले लिया था और अब पूरी तरह से फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है।
डेल स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को छोड़ने का किया ऐलान
डेल स्टेन ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वो सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा,
मैं कुछ सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी कोच रहा और इसके लिए उन्हें बहुत धन्यवाद। दुर्भाग्य से मैं आईपीएल 2025 में वापसी नहीं कर पाउंगा। हालांकि मैं SA 20 में लगातार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करता रहुंगा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप दो बार खिताब जीत चुकी है। हम लगातार तीसरी बार जीतने की कोशिश करेंगे।
डेल स्टेन की अगर बात करें तो वो लगातार तीन सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। 2013 से लेकर 2015 तक वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। स्टेन इसके अलावा दो सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रहे। कुल मिलाकर डेल स्टेन ने अपने आईपीएल करियर में 95 मुकाबले खेले और इस दौरान 97 विकेट हासिल किए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.92 का रहा।