ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। खासकर पिच को लेकर मैच से पहले जो बातें हो रही थीं उसका असर देखने को मिला और कंगारू टीम दोनों ही पारियों में ज्यादा रन नहीं बना पाई। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो कभी भी मैच से पहले पिच को नहीं देखते थे, बल्कि अपने लेंथ पर ध्यान देते थे।
दरअसल टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के मन में ये डर बैठ गया था कि उन्हें रैंक टर्नर विकेट मिलेगा। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की और भारत के रणजी खेलने वाले गेंदबाजों को बुलाकर जमकर अभ्यास भी किया। सीरीज के आगाज से पहले ही पिच को लेकर काफी बात हुई लेकिन इन सबके बावजूद कंगारू टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही और कभी भी भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई।
मैं कभी पिच की चिंता नहीं करता था - डेल स्टेन
ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद डेल स्टेन ने एक ट्वीट किया और कहा कि वो कभी पिच के बारे में इतना ज्यादा नहीं सोचते थे। डेल स्टेन ने कहा,
आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जब मैं खेलता था तो फिर मैं कभी भी मैच से पहले पिच को देखना पसंद नहीं करता था। मैं पिच को तभी देखता था, जब मेरी गेंदबाजी की बारी आती थी या फिर बल्लेबाजी करनी पड़ती थी। मैं अपने लेंथ पर ध्यान देता था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।