डेल स्टेन ने बताया कि विराट कोहली के बाद किसे भारत का अगला कप्तान बनाना चाहिए

Nitesh
India v England - 5th T20 International
India v England - 5th T20 International

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद भारतीय टी20 टीम (Indian cricket team) का अगला कप्तान किसे बनाया जाना चाहिए इसको लेकर तरह - तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाना चाहिए। वो युवा खिलाड़ियों को कप्तान रहते हुए तैयार कर सकते हैं।

Ad

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद कई लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाना चाहिए और डेल स्टेन को भी यही लगता है।

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान स्टेन ने कहा कि भारत के पास कई बेहतरीन ऑप्शन हैं। उन्होंने कहा "अगर आप आईपीएल को देखें तो कई सारे प्लेयर्स हैं। आपके पास सूर्यकुमार यादव हैं जो टीम में आएंगे। ऋषभ पंत हैं जो काफी बेहतरीन लग रहे हैं। श्रेयस अय्यर, रोहित कई खिलाड़ी हैं। ये सभी कप्तानी कर सकते हैं लेकिन आपको किसी एक को ये जिम्मेदारी देनी होगी। भारत ने इस मामले में बेहतर काम किया है। उन्होंने किसी एक प्लेयर को लंबे समय के लिए कप्तान बनाया है और उस कप्तान ने अच्छा काम भी किया है।

रोहित शर्मा को बनाना चाहिए भारतीय टी20 टीम का अगला कप्तान - डेल स्टेन

डेल स्टेन के मुताबिक रोहित शर्मा को कप्तान बनाना ज्यादा सही रहेगा क्योंकि उनका आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने आगे कहा "भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि अभी जितने भी युवा खिलाड़ी आ रहे हैं वो सभी वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत सब काफी जबरदस्त हैं। इसलिए अगर आप रोहित शर्मा को कप्तान बनाते हैं जिन्होंने कई सारे आईपीएल खिताब जीते हैं और टीम के साथ लंबे समय से हैं तो फिर टीम को काफी फायदा होगा। वो यंगस्टर्स को तैयार कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications