"मैक्सवेल को संभावित कप्तानी विकल्प के कारण रिटेन किया गया", पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की आई बड़ी प्रतिक्रिया 

ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने रिटेन किया है
ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने रिटेन किया है

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को कप्तानी विकल्प के रूप में देख रहा है। मैक्सवेल ने बैंगलोर के लिए 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज के साथ उन्हें भी रिटेन किया है।

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी उन कुछ चुनिंदा फ्रेंचाइजी में शामिल है जो नीलामी में एक नए कप्तान की तलाश कर सकती हैं। विटोरी को लगता है कि आरसीबी पहले से ही मैक्सवेल को कप्तानी का विकल्प मानता है। आपको बता दें कि मैक्सवेल को बिगबैश लीग में कप्तानी करने का अनुभव है और वह पिछले कुछ सीजन में यह भूमिका निभाते हुए भी नजर आये हैं।

आरसीबी मैक्सवेल को कप्तानी के विकल्प के रूप में देखती है - डेनियल विटोरी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर विटोरी ने कहा,

मुझे लगता है कि मैक्सवेल को कप्तानी के विकल्प के कारण ही रिटेन किया गया है। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के साथ अच्छा काम किया है। वह काफी एनर्जेटिक है। हालांकि वह कोहली की बराबरी पर नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कप्तानी कर सकते हैं।
मुझे यकीन है कि इसमें कोहली की भी भूमिका होगी, वह फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं। इस मामलें में उनकी भी राय ली जाएगी। यह आरसीबी के लिए सही रहेगा। मयंक पंजाब के लिए एकदम सही होंगे। इसके बाद दो टीमें बच जाती है जो नीलामी में कप्तान की तलाश करेंगी। केकेआर एक ऐसी टीम है जो एनालिटिक्स पर बहुत ज्यादा निर्भर है, इसलिए वे एक ऐसा कप्तान चाहते हैं जो इन चीजों में फिट हो सके।

विटोरी का मानना है कि कभी-कभी कप्तानी पर फॉर्म को प्राथमिकता दी जाती है और उन्होंने 2021 में कोलकाता का उदाहरण दिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से खराब फॉर्म के बावजूद फ्रेंचाइजी अपने कप्तान के साथ बनी रही। इसी वजह से नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया।

उन्होंने ये भी माना कि विदेशी कप्तान के होने पर स्थिति थोड़ी मुश्किल हो जाती है। विटोरी ने कहा,

मुझे लगता है कि फॉर्म महत्वपूर्ण है, मुझे लगता है कि आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना होगा और आप उम्मीद करते हैं कि कप्तानी उस पैकेज के साथ आती है। आपको एक खिलाड़ी को कप्तान के नजरिये से देखते हुए ज्यादा रुपया खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। अच्छे कप्तानों को पहले ही ले लिया गया है और हम वार्नर के अलावा कप्तानों पर बहस कर रहे हैं।

इसके अलावा विटोरी ने इस बात की भी उम्मीद लगाई है कि युजवेंद्र चहल अहमदाबाद की टीम का हिस्सा बनें। हालांकि, यह तो ऑक्शन के दौरान ही पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now