अगर दीपक चाहर का कोई रिप्लेसमेंट होता तो वो 14 करोड़ में नहीं बिकते, आरसीबी के पूर्व कप्तान का बयान

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai
2019 IPL Final - Mumbai v Chennai

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर दीपक चाहर इंजरी की वजह से बाहर होते हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। डेनियल विट्टोरी के मुताबिक दीपक चाहर का कोई भी रिप्लेसमेंट सीएसके के पास नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो फिर उनके लिए ऑक्शन में 14 करोड़ की बोली ना लगती।

दीपक चाहर आईपीएल से पहले चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से उनके मिड अप्रैल से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर अपनी सर्जरी नहीं कराएंगे। इसी वजह से अप्रैल के मध्य तक वो खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। इस वक्त बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

दीपक चाहर के बाहर होने से सीएसके को बड़ा नुकसान होगा - डेनियल विट्टोरी

डेनियल विट्टोरी के मुताबिक दीपक चाहर का ना होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका होगा। उनके मुताबिक चाहर को केवल विदेशी गेंदबाज से ही रिप्लेस किया जा सकता है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर चाहर नहीं खेलते हैं तो सीएसके को बड़ा नुकसान होगा। मेरे हिसाब से उनकी जगह ओवरसीज गेंदबाजों को खिलाया जा सकता है। एडम मिलने या क्रिस जॉर्डन को मौका दिया जा सकता है। मुझे नहीं लगता है कि चाहर की कमी भारतीय गेंदबाजों के जरिए पूरी की जा सकती है। मेरे हिसाब से दीपक चाहर को रिप्लेस करने के लिए एडम मिलने सबसे बेहतरीन गेंदबाज होंगे। चाहर का कोई परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो फिर वो 14 करोड़ में नहीं बिकते।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान दीपक चाहर को 14 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने दोबारा हासिल कर लिया था। दीपक चाहर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी लेकिन वो 14 करोड़ में बिके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now