2 हिन्दू क्रिकेटर जिन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, एक के नाम दर्ज हैं 250 से ज्यादा विकेट

Australia v Pakistan - 1st Test: Day One - Source: Getty
Australia v Pakistan - 1st Test: Day One - Source: Getty

2 Hindu cricketers played for Pakistan at International level: भारत में अन्य खेलों के बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। भारतीय क्रिकेटर्स के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। भारत में क्रिकेट से नाता रखने वाले फैंस सिर्फ भारतीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के क्रिकेटर्स के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है या फिर जो क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं, वह इस वक्त अपनी जिंदगी कैसे बिता रहे हैं।

इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो हिंदु धर्म से नाता रखते हैं। हालांकि उन्हें कई बार साथी खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ा।

1. अनिल दलपत

अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए खेलने वाले पहले हिंदू क्रिकेटर थे। वे सिंध प्रांत के रहने वाले थे। अनिल एक अच्छे विकेटकीपर थे लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ समय तक ही खेल पाए। अनिल दलपत ने 1976-77 के सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसके बाद, मार्च 1984 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला 17 अक्टूबर 1986 को पेशावर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 1986 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनिल पाकिस्तान से कनाडा चले गए और वहीं बस गए।

2. दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि दानिश का नाता अनिल दलपत से है। अनिल दानिश के चाचा हैं। दानिश गुजराती हैं लेकिन उनके पूर्वज कई दशक पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बस गए थे। वहीं दानिश को लेकर खबर है कि पहले उनका नाम दिनेश था, लेकिन पाकिस्तान में उनके साथी खिलाड़ी उन्हें दानिश कहकर बुलाते थे, जिससे उनका नाम दानिश कनेरिया पड़ गया। पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में दानिश टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। दानिश ने पाकिस्तान के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था और 2010 में अपना आखिरी मैच खेला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications