T20 World Cup 2024 में विराट कोहली को खिलाये जाने के समर्थन में उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, कही बड़ी बात

India v Australia - T20I: Game 2
India v Australia - T20I: Game 2

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि इस बात की बिलकुल भी संभावना नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में ना खेलें। कनेरिया ने उन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि विराट को आगामी आईसीसी इवेंट के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी जायेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के धीमे विकेट विराट कोहली को रास नहीं आएंगे और टी20 में युवाओं के लिए जगह बनाने के लिए उन्हें दरकिनार किया जा सकता है। इसके बाद से ही चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है।

हालाँकि, विराट का टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त रिकॉर्ड है और वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम 27 मैचों की 25 पारियों में 81.5 की औसत और 131.3 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन दर्ज हैं, जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं।

कनेरिया ने आईएएनएस से कहा कि युवाओं को विराट कोहली की जरूरत है और उन्हें स्क्वाड में इस अनुभवी खिलाड़ी को शामिल किये जाने पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा,

आप उन्हें (विराट) कैसे नजरअंदाज कर सकते हो? उन्हें भारतीय टीम में होना चाहिए। वह रन बना रहे हैं, यह कोहली से आगे देखने का समय नहीं है, यह कोहली को अपनी टीम में रखने का समय है, जिससे युवाओं को भी मदद मिलेगी। भारत काफी अच्छा कर रहा है और कोहली को भारतीय टीम में होना चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ दो ही T20I मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जो उन्होंने इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेली गई सीरीज के दौरान खेले थे। ऐसे में विराट के पास अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की करने के लिए आईपीएल का आगामी सीजन एक अच्छा मौका हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now