पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमों के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा क्लैरिटी है और इसी वजह से उनकी टीम अच्छा कर रही है। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान में खिलाड़ी ड्रॉप होने से डरते हैं और इससे टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है।
दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान कुछ खिलाड़ियों को हर एक फॉर्मेट में खिला रहा है, जबकि मैनेजमेंट को कड़े फैसले लेने की जरूरत है। उनके मुताबिक भारत ने अभी से हार्दिक पांड्या को तैयार करना शुरू कर दिया है, जबकि पाकिस्तान टीम में बाबर आजम तीनों ही प्रारूपों में टीम की कप्तानी करते हैं।
पाकिस्तान टीम केवल बाबर आजम के साथ डटी हुई है - दानिश कनेरिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच बड़ा अंतर बताया। उन्होंने कहा,
भारत ने ये स्पष्ट कर दिया है कि हार्दिक पांड्या अब टी20 टीम की अगुवाई करेंगे। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना नई दिशा में चलने का फैसला कर लिया है। हालांकि हम यहां पर तीनों ही फॉर्मेट में केवल बाबर आजम के साथ डटे हुए हैं। इसकी वजह ये है कि खिलाड़ी ड्रॉप होने से डर रहे हैं। जब टीम के अंदर डर पैदा हो जाता है तो फिर वो टीम खराब खेलने लगती है। अगर आप एक चुनौतीपूर्ण टीम बनना चाहते हैं तो फिर मुश्किल फैसले लेने की जरूरत है।
दानिश कनेरिया ने एम एस धोनी का भी उदाहरण दिया कि किस तरह से उन्होंने एक युवा टीम के साथ मिलकर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। कनेरिया के मुताबिक धोनी को सिर्फ युवा खिलाड़ी ही चाहिए थे ताकि वो अपनी फील्डिंग से मैच में फर्क पैदा कर सकें और इसी वजह से वो इतने सफल कप्तान साबित हुए क्योंकि वो फैसला लेने से नहीं डरते थे।