टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सफर समाप्त हो चुका है और इसी के साथ इस प्रारूप में विराट कोहली ने भी कप्तान के तौर पर आखिरी मैच खेल लिया है। अब सभी की नजरें भारतीय टीम के नए कप्तान और उपकप्तान पर टिकी हुयी हैं। इसको लेकर पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल हो गया है। दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को क्रमशः भारत के नए टी20 कप्तान और उपकप्तान के रूप में अपनी पसंद बताया। कनेरिया के मुताबिक पंत भी एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन अभी वह केवल रोहित और राहुल को चुनना चाहेंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने भारत की टी20 में कप्तानी की भूमिकाओं के लिए संभावित उम्मीदवारों पर अपनी राय देते हुए कहा,
टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड (घरेलू सीरीज में) से खेलेगी और देखना होगा कि इसमें क्या बदलाव किए जाते हैं। यह भी देखना होगा कि टी20 में कप्तानी की कमान कौन संभालेगा। जहां तक टी20 की कप्तानी संभालने की बात है तो रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपनी चाहिए और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए, ताकि वह इस भूमिका में और अधिक सीख सकें। ऋषभ पंत भी हैं लेकिन मैं कप्तान और उप-कप्तान के रूप में रोहित और राहुल को पसंद करूंगा।
विराट कोहली के भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का नाम सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहा है। रोहित ने बतौर कप्तान पहले भी भारत के लिए अच्छा किया है। वहीं आईपीएल में उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार ख़िताब जीता है।
अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने और तैयारी करने का सही समय है - दानिश कनेरिया
टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका और टीम का सफर सुपर 12 से ही समाप्त हो गया। इसी के साथ विराट कोहली का टी20 कप्तान के तौर पर तथा रवि शास्त्री का भी हेड कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडियन राहुल द्रविड़ की कोचिंग में उतरेगी। ऐसे में अगले वर्ल्ड कप को देखते हुए दानिश कनेरिया ने कहा,
वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है। उन्हें अब एक साथ होना होगा। राहुल द्रविड़ नए कोच के रूप में आए हैं। नए कप्तान के साथ वह नई रणनीति बनाएंगे। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। (सीनियर) खिलाड़ियों को आराम दिया जाना चाहिए क्योंकि आईपीएल समाप्त होने के कारण बहुत सारे खिलाड़ियों को थकान हुई। इतने लंबे समय तक बायो-बबल में रहना आसान नहीं है। खिलाड़ी इंग्लैंड में थे, उसके बाद आईपीएल और उसके बाद वर्ल्ड कप में भाग लिया।
कनेरिया ने आगे उन खिलाड़ियों को भी मौका देने की बात कही, जिन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा,
बीसीसीआई (रुतुराज) गायकवाड़ और आवेश खान जैसे युवा आईपीएल खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। इशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है। यह भारत के दोबारा से टीम बनाने और अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का अच्छा समय है।