भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम को लेकर जो फैंस का बिहेवियर रहा था, वो पीसीबी को पसंद नहीं आया है। पीसीबी ने इसी वजह से आईसीसी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इसको लेकर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीसीबी को दूसरों की गलती निकालने से पहले ये देखना चाहिए कि उनकी तरफ से पहले क्या किया गया जिसके जवाब में इस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली।
दरअसल अहमदाबाद में इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसकी पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है। भारत के खिलाफ मैच में जब मोहम्मद रिजवान आउट होकर पवेलियन जाने लगे तो फिर वहां पर मौजूद क्राउड ने धार्मिक नारे लगाए। इससे पहले बाबर आजम को भी बू किया गया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर आईसीसी से अधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर साधा निशाना
वहीं दानिश कनेरिया ने अपने ही बोर्ड पर इस शिकायत को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा,
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट जैनब अब्बास को किसने बोला था कि वो भारत और हिंदुओं के खिलाफ कमेंट करें ? मिकी आर्थर को किसने कहा था कि वो आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई का इवेंट कहें ? मोहम्मद रिजवान को किसने कहा था कि वो मैदान में नवाज पढ़ें ? दूसरों की गलती निकालने की बजाय खुद के अंदर झांककर देखें।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी मोहम्मद रिजवान के खिलाफ लगे नारे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान को इस चीज से दिक्कत है तो उन्हें पहले ये देखना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अन्य प्लेयर्स के साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ। पूरी कहानी सिर्फ उस 20-30 सेकेंड के क्लिप में नहीं है।