वह खुद तो भारत में कमेंट्री कर रहे हैं...रमीज राजा के ऊपर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा निशाना

रमीज राजा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई सामने
रमीज राजा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई सामने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा को भारत में आकर कमेंट्री करने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रमीज राजा खुद तो भारत में जाकर कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन पहले कह रहे थे कि पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

दरअसल रमीज राजा जब पीसीबी के चेयरमैन बने थे, तब उन्होंने भारत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। रमीज राजा ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम को भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। हालांकि अब रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन नहीं हैं और एक कमेंटेटर के तौर पर इस वक्त वर्ल्ड कप के लिए भारत में मौजूद हैं।

रमीज राजा को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए था - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने रमीज राजा को लेकर अब तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी लेकिन वो खुद पैसे के लिए भारत में जाकर कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने कई बड़े दावे किए थे। मेरा मानना है कि जब आप इस तरह के बयान दें तो उस पर कायम रहना चाहिए। यहां पर बात आत्म-सम्मान की आ जाती है। अगर उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं जाना चाहिए था तो फिर उन्हें कमेंट्री का ऑफर भी ठुकरा देना चाहिए था। मुझे उनका ये यू-टर्न पसंद नहीं आया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए इस वक्त भारत में ही मौजूद है। उनका पहला मुकाबल नीदरलैंड्स से हुआ था। इससे पहले भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम का भव्य स्वागत हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now