पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अच्छा फॉर्म विराट कोहली से दूर भाग रहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कोहली के खराब फॉर्म की वजह से बाकी बैटिंग पर उसका प्रेशर आ रहा है।
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने दो मैच टी20 और दो मैच वनडे सीरीज में खेले लेकिन एक भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्हें कुछ मैचों में शुरूआत तो अच्छी मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'विराट कोहली एक महान प्लेयर हैं लेकिन इस वक्त उनके रन नहीं बनाने से टीम पर भार पड़ रहा है। अगर टॉप ऑर्डर से रन नहीं बन रहे हैं तो किसी दूसरे को शामिल करना होगा। कोहली को टीम से बाहर होना चाहिए। हम सभी चाहते हैं कि वो मजबूती से वापसी करें। इस वक्त अच्छा फॉर्म उनसे दूर भाग रहा है।'
विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं
विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले कुछ साल से उनका बल्ला खामोश है। अपने करियर में 70 शतक जड़ चुके विराट कोहली को पिछले लगभग तीन साल से 71वें शतक का इंतजार है। उन्होंने आखिरी बार 19 नवंबर 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था और इसके बाद से शतक नहीं लगा पाए हैं। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर उन्हें कई तरह की सलाह दे रहे हैं। हालांकि अब विराट कोहली एक महीने के रेस्ट पर रहेंगे।