बच्चे भी जानते हैं कि शाकिब अल हसन को कैसे खेलना है लेकिन भारतीय खिलाड़ी नहीं सीख पाए, पाकिस्तान से आई प्रतिक्रिया

Nitesh
शाकिब अल हसन ने पहले वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की
शाकिब अल हसन ने पहले वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच (BAN vs IND) में बांग्लादेश के दिग्गज स्पिनर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने जबरदस्त गेंदबाजी की। भारतीय बल्लेबाज शाकिब के सामने असहाय नजर आए और उनकी गेंदों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी पता है कि शाकिब को कैसे खेलना है लेकिन भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाए।

Ad

बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब हल हसन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। शाकिब ने 10 ओवरों में सिर्फ 36 रन दिए और दो मेडन ओवर भी डाले।

शाकिब अल हसन को भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल भी रीड नहीं कर पाए - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने शाकिब हल हसन को ना खेल पाने को लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'शाकिब अल हसन ने गेंद के साथ जबरदस्त काम किया। वो आईपीएल में इतने साल से खेल रहे हैं तब भी भारतीय बल्लेबाजों को नहीं पता है कि वो किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। वो काफी कम ही गेंद को ब्रेक कराते हैं। उनकी गेंद पिच होने के बाद आती है। यहां तक कि बच्चे भी इस बारे में जानते हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को नहीं पता है।'

दानिश कनेरिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट तेजी से नीचे की तरफ जा रहा है। उन्होंने आगे कहा 'भारत के पास भले ही पावर और पैसा है लेकिन उनकी क्रिकेट नीचे की तरफ जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में बारिश की वजह से वो लिट्टन दास से बच गए थे लेकिन अपने होम ग्राउंड पर बांग्लादेश ने बदला ले लिया।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications