पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने तेज गेंदबाज मोहम्मद अली (Mohammad Ali) के मुल्तान टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि मुहम्मद अली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होने के लिए वो स्किल और योग्यता नहीं है।
मोहम्मद अली की अगर बात करें तो मुल्तान टेस्ट मैच में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए और इंग्लैंड ने रोमांचक तरीके से इस मुकाबले को अपने नाम किया। वहीं रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे लेकिन उसमें भी इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
मोहम्मद अली के पास वो स्किल नहीं है जिसकी जरूरत है - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया के मुताबिक मोहम्मद अली केवल डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए ही सही हैं और इंटरनेशनल लेवल के लायक नहीं हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मोहम्मद अली टेस्ट बॉलर नहीं हैं। आपको किसी और तेज गेंदबाज को आजमाना होगा। उनके पास वो क्षमता या आक्रामकता नहीं है। वो केवल डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए ही सही हैं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं।
दानिश कनेरिया ने इसके अलावा नसीम शाह को रेस्ट देने पर सवाल उठाए जो इंजरी का शिकार थे। उनके मुताबिक करो या मरो वाले मैच में नसीम को खिलाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा,
आपने नसीम शाह को रेस्ट क्यों दिया ? आप उन्हें फहीम अशरफ के साथ खिला सकते थे। कम से कम वो कुछ तो कर सकते थे। वो रन भी बना सकते थे। मोहम्मद अली ना तो गेंदबाजी कर सकते हैं, ना बैटिंग कर सकते हैं और ना ही फील्डिंग करते हैं। वो पूरी तरह से किसी लायक नहीं हैं। पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।