पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सही प्लेइंग इलेवन ना चुन पाने के लिए सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है और कहा है कि वो योग्य ही नहीं हैं।
दानिश कनेरिया के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी सही तरह से अपना काम नहीं कर पा रही है और इसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ रहा है। कनेरिया के मुताबिक कप्तान बाबर आजम की ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए क्योंकि सारे फैसले वो नहीं लेते हैं।
यारी-दोस्ती के आधार पर हो रहा है खिलाड़ियों का चयन - दानिश कनेरिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा, 'सेलेक्शन कमेटी और मैनेजमेंट के पास वो योग्यता ही नहीं है और इसी वजह से दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी टीम का चयन करके उन्होंने पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है। हमारा क्रिकेट किस दिशा में आगे बढ़ रहा है ? अभी भी दोस्ती के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। मैं बाबर आजम को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराऊंगा। पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट थर्ड क्लास है। कई सारे सस्ते लोग पीसीबी में आकर बड़े पदों पर बैठ गए हैं।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह नजम सेठी को नया पीसीबी चीफ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम को हटाकर शाहिद अफरीदी को सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बना दिया गया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इसमें पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है।