न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की काफी आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की क्रिकेट काफी नीचे जा रही है और शाहिद अफरीदी को चाहिए कि वो खिलाड़ियों से जाकर बात करें।
न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 261 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 43 ओवर में ही सिमट गई। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से पहला वनडे जीता था लेकिन कीवी टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला निर्णायक हो गया है।
हम स्पिनर्स को बिल्कुल भी नहीं खेल पाए - दानिश कनेरिया
वहीं इस हार से दानिश कनेरिया बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने स्पिनर्स को ना खेल पाने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'हम स्पिनर्स को नहीं खेल पा रहे हैं। ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल किसी को हम नहीं खेल पाए। यहां तक कि हम ग्लेन फिलिप्स को भी नहीं खेल पाए। हमारी क्रिकेट नीचे की तरफ जा रही है और शाहिद अफरीदी को खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है। हमें अपनी क्रिकेट में सुधार करना होगा और इंटेंट के साथ खेलना होगा।'
आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम को स्पिनर्स के खिलाफ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए। पाकिस्तानी टीम ने काफी डिफेंसिव एप्रोच के साथ खेला और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।