रावलपिंडी की पिच को लेकर पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये पिच अभी तक खेली है उसे देखकर पूरी दुनिया पाकिस्तान के ऊपर हंस रही है। दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान को भारत से सीख लेनी चाहिए कि कैसे स्पिन फ्रैंडली पिचें बनाते हैं।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए। टीम ने पहले दिन ही 500 से ज्यादा रन बना दिए और चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान ने भी जवाब में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली।
दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड बेहतरीन पिचें तैयार नहीं कर पाता है और इसी वजह से अब वो मजाक का विषय बन गए हैं। उन्होंने पीसीबी को भारत से सीख लेने की सलाह दी कि वहां पर कैसे पिचें तैयार की जाती हैं।
पिच की वजह से मैच काफी बोरिंग हो गया है - दानिश कनेरिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कनेरिया ने कहा 'पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड इस वक्त पाकिस्तान के ऊपर हंस रहा है। हर कोई इन दिनों टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाना चाहता है लेकिन पाकिस्तान ने पूरा काम ही गड़बड़ कर दिया है। भारत के यहां जब टेस्ट क्रिकेट का आयोजन होता है तो वो स्पिन फ्रेंडली पिचें बनाते हैं। हमें भी वैसा ही करना चाहिए था। इस तरह की पिचों पर केवल बैटिंग रिकॉर्ड ही बन सकते हैं और देखने वाले लोगों के लिए ये काफी बोरिंग हो जाता है।'
आपको बता दें कि पीसीबी चीफ रमीज राजा से जब पिच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है। रमीज राजा के मुताबिक उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि पिच आखिर इतना सपाट क्यों खेल रही है