मेरे साथ ये हमेशा होता था...दानिश कनेरिया ने पुराना वीडियो शेयर कर पाकिस्तान पर लगाया बड़ा आरोप

Second Test - Australia v Pakistan: Day 3
Second Test - Australia v Pakistan: Day 3

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक बड़ा आरोप पाकिस्तान पर लगाया है। दानिश कनेरिया के मुताबिक जब वो पाकिस्तान टीम में थे तो उनके ऊपर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया जाता था। कनेरिया के मुताबिक हर जगह उनसे यही कहा जाता था कि इस्लाम कबूल कर लो। कनेरिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम अपनाने की सलाह दे रहा है।

दानिश कनेरिया की अगर बात करें तो पाकिस्तान टीम में वही एकमात्र हिंदू खिलाड़ी थे। हालांकि उनका आरोप है कि उन्हें इसकी वजह से टार्गेट किया जाता था और कई बार उन्हें कहा गया था कि इस्लाम अपना लो। अब दानिश कनेरिया ने एक बार फिर ये चीज दोहराई है और ये बड़ा आरोप लगाया है।

दानिश कनेरिया ने पुराना वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी प्लेयर्स पर लगाया बड़ा आरोप

कनेरिया ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दे रहा है। कनेरिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ भी पाकिस्तान टीम में ऐसा ही होता था। उन्होंने कहा,

चाहे वो ड्रेसिंग रूम हो, मैदान में या फिर खाने की टेबल पर ये मेरे साथ रोज होता था।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपने एक बयान में खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव किया जाता था। शोएब अख्तर ने एक टीवी शो के दौरान इस चीज का खुलासा किया था और कहा था कि इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को डांट भी लगाई थी। शोएब अख्तर के मुताबिक वो अपने साथी खिलाड़ियों से इस बात के लिए लड़ पड़े थे, कि दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now