'पूरा दिन वही मंजन चल रहा होता है', पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान टीम और बोर्ड को जमकर सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच (PAK vs ENG) में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के परफॉर्मेंस की आलोचना की है। वहीं पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि पाकिस्तान अपने क्रिकेट को नहीं देख रहा है कि वो कहां जा रहा है, बस पूरे दिन यही बात होती है कि यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट को रिवाइव करवाना है।

पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में 74 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 268 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बाबर आजम को बेन स्टोक्स की कप्तानी से सीखना चाहिए - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान टीम की ना तो कप्तानी अच्छी रही और ना ही उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हम पाकिस्तान में केवल इंटरनेशनल क्रिकेट को रिवाइव कराने की बात करते हैं। पूरा दिन वही मंजन चल रहा होता है। पाकिस्तान टीम को पता ही नहीं था कि क्या करना है। बाबर आजम को बेन स्टोक्स की कप्तानी से सीखना चाहिए। दुनिया भर के कोचों को भी ब्रेंडन मैक्कलम से सीखने की जरूरत है। उनकी टीम हारने से नहीं डरती है लेकिन हमारी टीम डरती है। हमारे मैनेजमेंट को हार का डर रहता है। बस यही कहते रहते हैं कि हमारी टीम नंबर वन है। एशिया कप हमारे बिना कैसे हो सकता है लेकिन हम ये नहीं देखते हैं कि हमारी क्रिकेट किस तरफ जा रही है। हमने रावलपिंडी में ऐसी पिच बनाई जो पूरी तरह से सपाट थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now