"दोस्ती को अलग रखना चाहिए" - टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत के चयन को लेकर आई प्रतिक्रिया 

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह दी है
भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह दी है

2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा पिछले हफ्ते ही हो गई थी। उम्मीद लगाई जा रही थी कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर ही अपना भरोसा बनाये रखा और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट के लिए चुना है। हालाँकि, सैमसन पर पंत को तरजीह मिलने से पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया खुश नहीं हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि पंत को सीनियर खिलाड़ियों के साथ दोस्ती की वजह से तरजीह दी गई है। उनका मानना है कि अपने हालिया खराब प्रदर्शन के कारण पंत छोटे प्रारूप में चुने जाने के लिए आटोमेटिक पसंद नहीं होने चाहिए।

कनेरिया का मानना है कि अपने हाथ-आंख समन्वय की वजह से सैमसन ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिहाज से ज्यादा बेहतर विकल्प होते। उन्होंने कहा,

भारत को उनकी दोस्ती को अलग रखना चाहिए और उस आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनना चाहिए। ऋषभ पंत एक अच्छे टी20 खिलाड़ी की तरह नहीं दिखते। वह 50 ओवर के क्रिकेट और टेस्ट मैचों के लिए अधिक उपयुक्त हैं। ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। पंत का हालिया प्रदर्शन भी उतना शानदार नहीं रहा है और दिनेश कार्तिक भी पहले से ही टीम में हैं।

कनेरिया ने आगे कहा कि संजू सैमसन टीम का हिस्सा बनने के हकदार थे। उन्होंने सैमसन के अच्छे प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा,

सैमसन टीम का हिस्सा बनने के योग्य थे। जब भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो वह प्रभावशाली थे। उनका हाथ-आंख का समन्वय बहुत अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया में विकेट उनकी खेल शैली के अनुकूल होते। बेशक पंत बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस समय भारत की टी20 टीम का हिस्सा होना चाहिए।

भारत ए की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे संजू सैमसन

संजू सैमसन को भारत की मुख्य टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। सीरीज के तीनों मैच चेन्नई में क्रमशः 22, 25 और 27 सितम्बर को खेले जाएंगे।

Quick Links