पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान को भारतीय टीम से सीख लेने की दी सलाह, कही बड़ी बात

पाकिस्तान टीम को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया (Photo Credit - PCB)
पाकिस्तान टीम को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया (Photo Credit - PCB)

पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को घर में सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से सीख लेने की सलाह दी है। कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए कि घर में डॉमिनेट कैसे किया जाता है।

दरअसल भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज में हराया था और अब न्यूजीलैंड को भी पहले दो वनडे मैचों में हरा दिया है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह से मुकाबला एकतरफा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की अगर बात करें तो वो अपने घर में लगातार मुकाबले हार रहे हैं। पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली और उसके बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो नहीं जीत पाए।

पाकिस्तान की टीम अपने घर में भी बुरी तरह हार जाती है - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया के मुताबिक अपने होम ग्राउंड में भारतीय टीम विरोधियों को बिल्कुल भी मौका नहीं देती है और ये चीज पाकिस्तान को सीखनी चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

भारत ने अपने होम कंडीशन का पूरा फायदा उठाया और न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से मात दी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम है जो अपने हिसाब से पिच बनाने के बावजूद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से हार गई। हमें इससे सीख लेना चाहिए। पहले इंग्लैंड ने हमें हराया, फिर ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड ने भी हरा दिया। हम रिजल्ट ओरिएंटेड विकेट्स नहीं बना रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने भी कहा था कि पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए कि अपने घर में दूसरी टीमों को कैसे हराते हैं। उनके मुताबिक भारत अपने होम ग्राउंड में पूरी तरह से डॉमिनेट करता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता