भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच क्रिकेट की राइवलरी सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं होती है। मैदान से बाहर भी दोनों देशों के फैंस एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं। इसी चक्कर में कई बार वो ऐसी चीजें कर जाते हैं जो नहीं करनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला जब किसी पाकिस्तानी फैन ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन की तस्वीर का प्रयोग कर भारत को भला-बुरा कहा।
दरअसल भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हरा दिया था। उस मैच में नो बॉल को लेकर काफी विवाद हुआ था। आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद को नो बॉल दिए जाने से पाकिस्तानी फैंस काफी दुखी थे और अंपायर पर इल्जाम लगा रहे थे। भारत से करारी हार कोई भी पाकिस्तानी फैन पचा नहीं पा रहा था।
फेक ट्वीट से नाराज हुए डैनी मॉरिसन, जमकर लगाई लताड़
इसी कड़ी में एक फैन ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन की तस्वीर प्रयोग कर भारत के बारे में भला-बुरा लिखा। उस ट्वीट में लिखा गया,
मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल मुकाबला हो और पाकिस्तान की टीम भारत को हराए। हम करप्ट क्रिकेट माफिया के खिलाफ न्याय चाहते हैं।
वहीं जब डैनी मॉरिसन ने ये ट्वीट देखा तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत ट्वीट करके स्थिति साफ की और उस फैन को लताड़ लगाई जिसने उनके नाम पर ये झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई। मॉरिसन ने अपने ट्वीट में लिखा,
मैंने अभी-अभी ये देखा है। ये एक गंदगी फैलाई गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्या बकवास की गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की भी तस्वीर का प्रयोग कर कुछ इसी तरह की बात लिखी गई थी। इसके बाद नासिर हुसैन ने भी ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की थी।