टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। इन सबमें सबसे बड़ा उलटफेर था नीदरलैंड्स का साउथ अफ्रीका को हराना। साउथ अफ्रीका की इस हार की वजह से पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ गई, वहीं प्रोटियाज टीम का सफर वहीं पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन के मुताबिक साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को काफी हल्के में ले लिया था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम था। अगर साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल करती तभी वो सेमीफाइनल में जगह बना लेती। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। डच टीम ने प्रोटियाज को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर कर डाला। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
साउथ अफ्रीका के अंदर वो जज्बा दिखा ही नहीं - डैनी मॉरिसन
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में डैनी मॉरिसन ने साउथ अफ्रीका की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सबसे बड़ा अपसेट तब हुआ जब एडिलेड ओवल में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया। ये एक ऐसा गेम था जहां पर साउथ अफ्रीका को बस जीतना था लेकिन उन्होंने मोमेंटम गंवा दिया था। शायद पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद उनका कॉन्फिडेंस हिल गया था लेकिन उन्होंने सोचा कि वो जीतकर आगे बढ़ जाएंगे। नीदरलैंड्स की टीम ने ज्यादा जोश और जज्बा दिखाया और अपना काम पूरा किया। साउथ अफ्रीका की टीम काफी लापरवाह दिखी। उनके खिलाड़ी एक दूसरे के भरोसे बैठे रहे और आप ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये गेम काफी तेजी से बदलता है।
आपको बता दें कि प्रोटियाज टीम की इस हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसी एक के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका था। इसका फायदा पाकिस्तान ने उठाया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।