श्रीलंका के क्रिकेटर को मिली बड़ी राहत, अहम मामले में कोर्ट से मिली क्लीन चिट

Cricket Sri Lanka Cricketer Acquitted
Cricket Sri Lanka Cricketer Acquitted

श्रीलंका टीम के क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका (Danushka Gunathilaka) को बड़ी राहत मिली है। यौन उत्पीड़न के मामले में उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। उन पर ये आरोप ऑस्ट्रेलिया में लगा था लेकिन सिडनी कोर्ट ने इस मामले में दनुष्का गुनातिलका को बरी कर दिया है।

दनुष्का गुनातिलका को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गिरफ्तार किया गया था। एक महिला ने उनके ऊपर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था और इसके बाद दनुष्का गुनातिलका को सिडनी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। दनुष्का गुनातिलका के ऊपर 31 साल की महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। दनुष्का गुनातिलका को चार मामलों में आरोपी बनाया गया था जिसमें से सिर्फ एक मामले के लिए उनके ऊपर मुकदमा चला।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद दनुष्का गुनातिलका को सस्पेंड कर दिया था लेकिन अब गुनातिलका को फ्री कर दिया गया है और वो वापस श्रीलंका लौट सकते हैं। कोर्ट के सामने दनुष्का गुनातिलका ने हर एक सवाल का जवाब दिया और सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया।

दनुष्का गुनातिलका ने कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर दिया बड़ा बयान

कोर्ट से बरी किए जाने के बाद दनुष्का गुनातिलका ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने सिडनी में कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा,

मुझे लगता है कि जज के फैसले ने सबकुछ क्लियर कर दिया है। पिछले 11 महीने मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। मैं काफी खुश हूं कि मेरा जीवन दोबारा नॉर्मल हो गया है। मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने के लिए बेसब्र हूं।

आपको बता दें कि गुनातिलका 2017 से श्रीलंका की सीमित ओवर टीम का नियमित हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने आठ टेस्‍ट, 47 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है। कोर्ट से बरी किए जाने के बाद अब क्रिकेट में वापसी के लिए उनके दरवाजे खुल गए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now