South Africa v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। इसके बाद उनके पूर्व कप्तान और टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कैरेबियाई टीम को एक खास संदेश दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ डू और डाई गेम से पहले उन्होंने टीम को एक बड़ी बात कही है।डैरेन सैमी के मुताबिक अगर कैरेबियाई टीम अपने बचे हुए तीनों मुकाबलों में एकजुट होकर खेले तो अभी भी वो चीजों को सही कर सकते हैं। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव का सुझाव भी दिया। इसके अलावा याद दिलाया कि वेस्टइंडीज की टीम कितनी शानदार है।पूरी टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा - डैरेन सैमीटी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में सैमी ने कहा,जिस तरह से वर्ल्ड कप की शुरूआत होनी चाहिए थी वैसा नहीं हुआ और इससे हम सभी काफी निराश हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब हम बचे हुए मैचों में जाकर अच्छा खेल सकते हैं। वहीं एक कप्तान के तौर पर मुझे पता है कि बदलाव की भी गुंजाइश है। रोस्टन चेज को टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। मैं ये भी याद दिलाना चाहूंगा कि हमारी टीम कितनी बेहतरीन रही है और इस वक्त भी कितनी शानदार है। मैं चाहता हूं टीम ड्रेसिंग रूम में देखे जहां पर क्रिस गेल जैसे दिग्गज मौजूद हैं। वो अब अपने आखिरी टूर्नामेंट में हैं लेकिन पूरी टीम को मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। चीजों को सही तरह से प्लान में लाना होगा और अभी भी हम वापसी कर सकते हैं।T20 World Cup@T20WorldCup"What we can control now is the way we go out and play." 😤 Two-time #T20WorldCup winning captain @darensammy88 with a strong message to the current #WestIndies playing group ahead of today's do-or-die clash with #Bangladesh9:50 AM · Oct 29, 202120613"What we can control now is the way we go out and play." 😤 Two-time #T20WorldCup winning captain @darensammy88 with a strong message to the current #WestIndies playing group ahead of today's do-or-die clash with #Bangladesh https://t.co/ythPisQAQRआपको बता दें कि वेस्टइंडीज के अगले तीन मुकाबले बांग्लादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं और इस दौरान उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना ही होगा।