वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने एक बड़ा खुलासा शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लेकर किया है। उन्होंने बताया कि 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी में किस तरह से ब्रायन लारा को शोएब अख्तर की बाउंसर गेंद लगने के बाद वो डर गए थे। सैमी के मुताबिक जब अख्तर की गेंद लगने के बाद लारा नीचे गिर गए तो उस वक्त वो काफी डर गए थे और सोचने लगे थे कि क्या उन्हें आगे क्रिकेट खेलना चाहिए ?
2004 में जब ये वाकया हुआ था तब उस वक्त डैरेन सैमी सिर्फ 19 साल के थे। शोएब अख्तर ने 148.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जो सीधा ब्रायन लारा को जाकर लगी। वो तुरंत ही गिर पड़े और उन्हें काफी दर्द हो रहा था। शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: "उम्मीद करता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट की अभी भी अहमियत है और IPL से पहले इसे प्राथमिकता दी जाती है"
एक पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में डैरेन सैमी ने उस वाकये का जिक्र किया। उन्होंने कहा "जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू किया था तो उस वक्त कैरेबियाई टीम का मुकाबला पाकिस्तान से था। वो मुकाबला हैम्पशायर में खेला जा रहा था और पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद समी, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ उतरने का फैसला किया। मैंने देखा कि शोएब अख्तर की एक बाउंसर गेंद ब्रायन लारा को जाकर लगी। लारा गेंद लगने के बाद लगभग बेहोश ही हो गए थे। मैं उस वक्त सिर्फ 19 साल का था और मैंने अपने आपसे पूछा कि क्या मुझे दोबारा क्रिकेट खेलना चाहिए ?"
आप भी देखिए वो वीडियो किस तरह से शोएब अख्तर की गेंद ब्रायन लारा को लगी थी।
ये भी पढ़ें: "IPL की शुरुआत दोबारा होने पर आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है"