Daren Sammy West Indies All Format Head Coach: मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से शिकस्त दी। इसी बीच सोमवार को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी घोषणा की और डैरेन सैमी को तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का हेड कोच नियुक्त कर दिया है। वह अगले साल 1 अप्रैल से इस भूमिका को संभालेंगे।
बता दें कि डैरेन सैमी मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच हैं। वहीं, आंद्रे कोली टेस्ट टीम के हेड कोच हैं। सैमी उन्हें रिप्लेस करेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब द्वारा कुछ समय पहले की इस बात की घोषणा की गई। सैमी की गिनती वेस्टइंडीज के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है।
टेस्ट फॉर्मेट में उनके कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 30 मैचों में टीम की अगुवाई की। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 8 मैचों में जीत हासिल की और 12 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, 10 मैच ड्रा रहे।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन रहा है काफी खराब
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। विंडीज ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से वो सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल कर पाई। वहीं, 7 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है और दो मुकाबले ड्रा रहे हैं। वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज को इस साइकल में अभी दो मैच और खेलने हैं, जो कि पकिस्तान के खिलाफ होने हैं। इन मैचों को जीतकर वेस्टइंडीज की टीम अपनी साख बचाने का प्रयास करेगी।
टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड को कोच बदलने का फैसला लेना पड़ा है। सैमी की कोचिंग में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला रहा है। इसी वजह से उनको अब एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।