जिम्बाब्वे के खिलाफ करारी हार के बाद डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर जमकर निकाली भड़ास, कही ये अहम बात

Trent Rockets Men v Welsh Fire Men - The Hundred
Trent Rockets Men v Welsh Fire Men - The Hundred

वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल रही वेस्टइंडीज की टीम उस वक्त उलटफेर का शिकार हो गई जब जिम्बाब्वे ने उन्हें 35 रनों से हरा दिया। अपनी टीम को मिली इस हार से टीम के हेड कोच डैरेन सैमी काफी ज्यादा निराश हैं और उन्होंने इसके लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है। डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के प्लेयर्स की जमकर आलोचना की।

हरारे में खेले गए मुकाबले में जिम्‍बाब्‍वे ने वेस्‍टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया। वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बना दिए। वेस्‍टइंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 233 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिम्‍बाब्‍वे की जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे, जिन्‍होंने मैच में 68 रन बनाए और दो विकेट और दो कैच भी लिए।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने सिकंदर रजा को दो बार जीवनदान दिया। सबसे पहले जब वो एक रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला और उसके बाद जब वो सात रन पर थे तब भी उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया गया। इसके बाद उन्होंने मैच विनिंग पारी खेल दी।

हमने विरोधी टीम के बेस्ट बल्लेबाज को बार-बार चांस दिया - डैरेन सैमी

अपनी टीम के परफॉर्मेस से डैरेन सैमी बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

मैं इस हार से बहुत ज्यादा निराश हूं। टॉस के समय हमने वो किया जो हम करना चाहते थे। हम गेंदबाजी करना चाहते थे और वो किया। अगर हम इस तरह से फील्डिंग में गलतियां करेंगे और विरोधी टीम के बेस्ट बल्लेबाज को चांस देते रहेंगे तो फिर वो हमसे आगे निकल जाएंगे। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। हमने आज बिल्कुल भी जिम्मेदारी के साथ नहीं खेला। इसलिए हम इस मैच में जीत के हकदार बिल्कुल भी नहीं थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now