डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी को लेकर दिया बयान

डैरेन सैमी
डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने टी20 टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डैरेन सैमी 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं और इसको लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है। डैरेन सैमी ने कहा है कि उनकी टी20 टीम में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

डैरेन सैमी से उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कई पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

पिछले कुछ महीनों में कई सारी चीजें देखने को मिली हैं और उसका असर पड़ा है। लॉकडाउन के दौरान इतने महीनों तक घर पर रहने का भी असर होता है। मैं इस साल सीपीएल में अपनी टीम सेंट लूसिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर मैं इसमें अच्छा खेलता हूं तो फिर वापसी के दरवाजे भी खुलेंगे। मैंने अभी संन्यास नहीं लिया है और ना ही वापसी के दरवाजे बंद किए हैं। अगर मेरा खुद का प्रदर्शन बेहतरीन रहता है और टीम प्लेऑफ तक जाती है तो फिर चयनकर्ता जरुर मुझे नोटिस करेंगे।

ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा इसमें कोई गारंटी नहीं कि जो खिलाड़ी सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे वो आईपीएल में भी बेहतर खेलेंगे

डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2016 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था

डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था। इडेन गार्डेन स्टेडियम कोलकाता में खेले गए उस मुकाबले में डैरेनी सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से वो टीम से बाहर हो गए और वापसी नहीं कर पाए।

डैरेन सैमी दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट का काफी सारा अनुभव है। वेस्टइंडीज की टीम जरुर उन जैसे बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। हालांकि इसके लिए सैमी का पूरी तरह से फिट रहना और फॉर्म में रहना जरुरी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि उनका प्रदर्शन सीपीएल के इस सीजन में कैसा रहता है।

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर समेत ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Quick Links