Hindi Cricket News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के साथ बतौर गेंदबाजी सलाहकार जुड़े डैरेन गॉफ

डैरेन गॉफ का प्रदर्शन न्यूजीलैंड में शानदार रहा है
डैरेन गॉफ का प्रदर्शन न्यूजीलैंड में शानदार रहा है

इंग्लैंड टीम ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। गॉफ 5 नवंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे और तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। वो टीम के साथ 18 नवंबर तक रहेंगे।

डैरेन गॉफ ने इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने को लेकर कहा,

मेरे लिए गर्व की बात की है कि क्रिस सिल्वरवुड और एश्ले जाइल्स ने मुझे इस सेटअप के साथ जुड़ने के लिए कहा। मैं टीम के गेंदबाजों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे इस लेवल पर काम करने से काफी अनुभव मिलेगा, जोकि मुझे आने वाले समय में एक कोच के तौर पर काफी मदद करेगा।

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज का प्रदर्शन न्यूजीलैंड में काफी शानदार रहा है, उन्होंने 1997 में खेली गई सीरीज में 3 मुकाबलों में 19 की बेहतरीन औसत से 19 विकेट लिए थे। उनका यह अनुभव निश्चित ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के काम आएगा।

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का लिया फैसला

इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने डैरेन गॉफ को लेकर कहा,

डैरेन गॉफ के जुड़ने से मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं उनको काफी समय से जानता हूं और उनका अनुभव एवं खेल की समझ हमारे तेज गेंदबाजों के दो टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी काम आएगी।

डैरेन गॉफ के पास अनुभव की कमी नहीं है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से ऊपर विकेट लिए हैं। उनके जुड़ने से इंग्लैंड को काफी फायदा होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा। उससे पहले दोनों टीमों की बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now