इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम भारत (India Cricket Team) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने नए रन-अप पर काम किया है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ (Darren Gough) का मानना है कि एंडरसन का नए रन-अप पर काम करना खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
जेम्स एंडरसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने नए रन-अप पर काम कर रहे हैं। 41 साल के एंडरसन ने कहा था कि वो एशेज सीरीज में मनचाहे नतीजे नहीं पा सके, लेकिन भारत में सफलता प्राप्त करने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं।
डैरेन गॉफ ने इंग्लिश पब्लिकेशन आईन्यूज से बातचीत में कहा, 'यह लगातार खेलने की इच्छा को प्रकट करता है। जब जेम्स एंडरसन जैसे आप कोई एक चीज लंबे समय से करें, फिर अचानक आप तेजी लाना चाहें तो चोटों को आमंत्रण देते हैं, जैसे कि हैमस्ट्रिंग, पिंडली, ग्रोइन।'
पिछले साल एशेज सीरीज जेम्स एंडरसन के लिए काफी निराशाजनक रही थी। तब वो चार टेस्ट में केवल पांच विकेट ले पाए थे। इस सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास की घोषणा की थी। तभी कयास लगाए जाने लगे थे कि एंडरसन भी अपने जूते टांगने का फैसला सुनाएंगे। हालांकि, एंडरसन ने स्पष्ट किया कि वो अभी खेलना जारी रखेंगे।
यॉर्कशायर क्रिकेट के प्रबंध निदेशक डैरेन गॉफ ने एंडरसन के भविष्य पर कहा कि जब तक वो विकेट ले रहे हैं, तब तक खेलना जारी रख सकते हैं। गॉफ ने कहा, 'ऐसी उम्मीद नहीं रखें क्योंकि मेरे ख्याल से वो अपनी उम्र में प्रदर्शन कर सकते हैं। हर कोई उनकी उम्र के बारे में बात करता है, लेकिन जिमी अपनी उम्र याद नहीं रखते। अगर वो खेलना जारी रखते हैं तो लगातार खेल सकते हैं। अगर नहीं विकेट लेते तो रुक जाएंगे, आसान है।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आपको चोट लगने की शुरुआत होती है तो वो आपको फॉलो करती है। एंडरसन एथलीट हैं। मगर रन-अप बदलना? यह शानदार हो सकता है, लेकिन कुछ भी हो सकता है क्योंकि चोट लगने के अवसर भी हैं।'
जेम्स एंडरसन ने भारत में ठीकठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 2021 दौरे पर 3 टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम जब हैदराबाद में पहला टेस्ट खेलने उतरेगी तो उसे अपने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।