रिकी पोंटिंग के ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 टीम के कोच बनने के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

लेहमन चाहते थे कि पोंटिंग टी20 टीम के हेड कोच बने
लेहमन चाहते थे कि पोंटिंग टी20 टीम के हेड कोच बने

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के पूर्व हेड कोच डैरेन लेहमन (Darren Lehmann) ने खुलासा किया है कि वो चाहते थे कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टी20 टीम को संभाले। लेहमन चाहते थे कि पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पोंटिंग टी20 टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएं। फिर 2018 में दक्षिण अफ्रीका (Australia's tour of South Africa) के दौरे के दौरान सैंडपेपर गेट कांड (Sandpaper Gate Scandal) ने ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट को हिला डाला और इसके बाद भूमिकाएं बदली गईं।

लेहमन ने द हेराल्‍ड और द ऐज से बातचीत में कहा, 'मैं अब पीछे देखता हूं तो सोचता हूं कि मैंने ज्‍यादा समय तक कोचिंग की। मुझे उस कांड के करीब एक साल पहले हट जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि चार साल कोचिंग अच्‍छी का कार्यकाल बेहतर होता जब आप साल में घर से बाहर 300 दिन बिताते।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अगर आप भूमिकाएं विभाजित करते तो अवधि बढ़ जाती क्‍योंकि आपको सभी चीजें नहीं करनी होती है। और इसे ढंग से करना चाहिए था ताकि टी20 टीम विशेषज्ञ बनती। यह समझदारी होती।'

2017-18 गर्मी और न्‍यूजीलैंड के सफेद गेंद दौरे के दौरान लेहमन के सहायक कोच रहे रिकी पोंटिंग ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वह ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 टीम के कोच बनना चाहते हैं।

मुंबई इंडियंस को कोच बनकर आईपीएल खिताब दिलाने वाले रिकी पोंटिंग इस समय दिल्‍ली कैपिटल्‍स को कोचिंग दे रहे हैं, जो यूएई में अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर है। उन्‍होंने द हेराल्‍ड और द ऐज को कहा कि वह उस समय कोच की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्‍सुक थे।

पोंटिंग ने कहा, 'मेरी पैट होवार्ड से कुछ बातचीत हुई। यह कभी विशेषज्ञता, समय, संसाधन, ढांचे आदि विषय तक नहीं गई और ऐसा करने के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं था। यह बस ओपन-एंडेड बातचीत थी।'

जस्टिन लैंगर को कोच बनाना एकदम सही फैसला: रिकी पोंटिंग

उन्‍होंने आगे कहा, 'हालांकि, मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ, उसने ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में बहुत कुछ बदल दिया। डैरेन लेहमन की जगह तीनों प्रारूपों में जस्टिन लैंगर की कोच के रूप में नियुक्ति हुई। यह बिलकुल सही फैसला था।'

पोंटिंग ने आगे कहा, 'तब से मेरी जिंदगी बहुत बदल चुकी है। आईपीएल मेरी कोचिंग की प्राथमिकता है और यह मेरी मीडिया प्रतिबद्धताओं के साथ अच्‍छी तरह काम कर रहा है। मैं बाकी का समय अपने परिवार के साथ बिताता हूं और काम/जिंदगी के संतुलन का आनंद उठा रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया। अभी मुझे राष्‍ट्रीय भूमिका लेने के लिए काफी समझौते करने पड़ेंगे। यह मेरे लिए सही समय नहीं है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now