मैं स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट के बारे में चिंतित हूं: डैरेन लेहमैन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन ने बॉल टैंपरिंग की घटना के कारण प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि इन तीनों खिलाड़ियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। एक रेडियो चैनल से बातचीत में लेहमैन ने कहा कि वे सभी युवा खिलाड़ी हैं। वे तीनों खिलाड़ी काफी खास हैं और मुझे चिंता होती है कि उन्हें हर रोज दिक्कतों का सामना ना करना पड़ता हो। लेहमैन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में जरुर वापसी करेंगे, क्योंकि वे सभी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अपनी गलती की सजा उन्हें मिल चुकी है। लेहमैन ने कहा कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट का काफी ज्यादा महत्व है और उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी वापसी करके एक अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। आशा करता हूं कि सभी लोग उनको माफ कर देंगे। वे सभी अच्छे इंसान हैं और मैं उन्हें बहुत पंसद करता हूं। लेहमैन ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर को लेकर भी बयान दिया और कहा कि उनसे बेहतर कोच और कोई नहीं हो सकता है। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। बाद में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर इसके मास्टरमाइंड थे और उन्होंने ही इसकी सलाह दी थी। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब जस्टिन लैंगर को नया कोच बनाया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 7696 रन बनाए हैं।

Edited by Staff Editor