टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा है लेकिन कोई भी पूर्व क्रिकेटर इसके लिए तैयार ही नहीं हो रहा है। खबरों के मुताबिक शेन वॉटसन के बाद अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भी पाकिस्तान मेंस टीम की कोचिंग से इंकार कर दिया है। डैरेन सैमी वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने पीसीबी के ऑफर को ठुकरा दिया है।
पाकिस्तान टीम में हेड कोच का पद अभी खाली है। मोहम्मद हफीज को हेड कोच और टीम डायरेक्टर की दोहरी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान को नए हेड कोच की तलाश है। पीसीबी ने शेन वॉटसन और डैरेन सैमी को इसके लिए एप्रोच किया था। शेन वॉटसन पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और डैरेन सैमी बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की कोचिंग कर रहे थे। हालांकि दोनों ही दिग्गजों ने पाकिस्तान टीम का कोच बनने से इंकार कर दिया है।
डैरेन सैमी इस वक्त वेस्टइंडीज टीम की कोचिंग कर रहे हैं
डैरेन सैमी की अगर बात करें तो वो काफी लंबे समय से पाकिस्तान सुपर लीग के साथ जुड़े हुए हैं। पहले उन्होंने इस लीग में प्लेयर के तौर पर खेला और अब कोचिंग कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि पीसीबी ने उन्हें पाकिस्तान का कोच बनने का ऑफर दिया था। हालांकि सैमी वर्तमान में वेस्टइंडीज टीम के कोच हैं और इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान टीम की कोचिंग करने से मना कर दिया है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम होगी। इसी वजह से पीसीबी नए कोच की तलाश कर रही थी लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें बिना हेड कोच के ही ये सीरीज खेलनी पड़ेगी।