15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने 70 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। मुकाबले में भारत के 398 के विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 119 गेंदों में 134 रन बनाये। अपने शतक की बदौलत मिचेल ने एक ऐसा कारनामा किया, जो अब तक वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ एक ही बार हुआ था।
दरअसल, डैरिल मिचेल सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाए हों। मिचेल ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाने से पहले लीग मुकाबले में भी शतकीय पारी खेली थी। धर्मशाला में खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 127 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली थी और अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा था। वहीं, बुधवार को वानखेड़े में अपने करियर का छठा वनडे शतक लगाते हुए, मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दूसरा शतक बनाया।
सौरव गांगुली भी कर चुके हैं यह कारनामा
डैरिल मिचेल से पहले इस तरह का कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी कर चुके हैं। गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने सबसे पहले सुपर सिक्स मैच के दौरान केन्या के खिलाफ 120 गेंदों में नाबाद 107 और इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में 114 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाये थे।
आपको बता दें कि डैरिल मिचेल की दोनों शतकीय पारी हार में आईं और उनकी टीम को दोनों ही मुकाबले गंवाने पड़े। धर्मशाला में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं पहले सेमीफाइनल में 70 रनों से जीत दर्ज की।