मेरा नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नहीं होना चाहिए, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान

England v New Zealand - Second LV= Insurance Test Match: Day Two
England v New Zealand - Second LV= Insurance Test Match: Day Two

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज होने के बाद एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इतने बड़े प्लेयर नहीं बन गए हैं कि उनका नाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिया जाए। मिचेल ने कहा कि लॉर्डस में शतक लगाना उनका एक बड़ा सपना था।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि इस मैच में डैरिल मिचेल के पारी की काफी तारीफ हुई थी। डैरिल मिचेल पहली पारी में तो केवल 13 ही रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। मिचेल ने टॉम ब्लंडेल के साथ मिलकर कीवी टीम को संकट से बाहर निकाला था और पांचवें विकेट के लिए 195 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।

लॉर्ड्स में शतक लगाना मेरा हमेशा से सपना रहा था - डैरिल मिचेल

लॉर्डस में जो भी बल्लेबाज शतक लगाता है उसका नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो जाता है। डैरिल मिचेल ने भी अपना नाम दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करवाया। उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल ने कहा,

लॉर्ड्स में शतक लगाना मेरा हमेशा से ही सपना रहा है। मैं इस शतक को जीवन भर याद रखूंगा। मेरी फैमिली के साथ एक फोटो है जिसे मैं फ्रेम कराकर रखूंगा। ड्रेसिंग रूम में मेरी जगह ऑनर्स बोर्ड के ठीक नीचे थी। उसमें कई बड़े महान नाम दर्ज हैं और मुझे नहीं लगता है कि मेरी उस लिस्ट में जगह बनती है। हालांकि इस चीज को मैं कभी नहीं भूलुंगा। एक किड के तौर पर आप लॉर्ड्स में जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना करने का सपना देखते हैं।'

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now