इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के मुकाबले के साथ हो रही है। दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2024 के लिए मिचेल को टेक्सॉस सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। मिचेल के अलावा वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को एमआई न्यूयॉर्क ने अपने खेमे में शामिल किया है।
डैरिल मिचेल मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सॉस सुपर किंग्स में न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर और डेवोन कॉनवे के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। डैरिल मिचेल को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने करियर में अभी तक दो आईपीएल मुकाबले खेले हैं लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालाँकि, इस बार वह जरूर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
वहीं, रोमारियो शेफर्ड भी आईपीएल में पहले खेल चुके हैं लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें एमआई न्यूयॉर्क ने अपने खेमे में जोड़ा है। शेफर्ड वेस्टइंडीज में खेली जानी वाली सीपीएल में गयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा थे। इस टीम ने पिछले साल खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान शेफर्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। एमआई न्यूयॉर्क ने शेफर्ड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया को भी टीम में जोड़ा है। शेफर्ड एमएलसी में किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।
टेक्सॉस सुपर किंग्स के साथ जुड़ने पर डैरिल मिचेल ने खुशी जाहिर की है। सुपर किंग्स के सोशल मीडिया चैनल पर मिचेल ने कहा कि मैं टेक्सॉस सुपर किंग्स का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।