न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने कहा कि वो भारत (India Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों का उत्साह देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे।
398 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 70 रन से मैच गंवा बैठी थी। हालांकि, मिचेल ने स्टेडियम में आए अपने परिवार और दर्शकों द्वारा दी गई कभी नहीं भूलने वाली यादों के बारे में बातचीत की।
डैरिल मिचेल ने क्रिकब्लॉग से बातचीत में वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'वो रात विशेष थी। मेरा परिवार वहीं था, जो कि शानदार बात है। उन्होंने मुंबई के दर्शकों का सामना किया और मैदान में जो आवाज हुई, उसका अनुभव किया। यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में हम लंबे समय तक बातचीत करेंगे। मगर हां आप क्रिकेट में हमेशा जीतना पसंद करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम निश्चित ही निराश हैं कि टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं हुए। मेरे ख्याल से हम उस स्थिति में थे जब मैच जीतने का प्रयास करना चाहिए था। मगर उसी समय जब आप भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ मुंबई में खेलते हो तो यह विशेष रात बन जाती है। दर्शक और माहौल आपके साथ जिंदगीभर के लिए जुड़ जाता है।'
याद हो कि न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन डैरिल मिचेल (134) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे। मिचेल का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा शतक था।
अपनी पारी को याद करते हुए मिचेल ने कहा, 'यह हमेशा खट्टा-मीठा होता है जब आप अपनी निजी सफलता पाते हैं। मगर इससे जीत नहीं मिलती। इसलिए हम खेल खेलते हैं कि कोशिश करें और जीते। एक बार फिर मेरे लिए, मैं प्रतिस्पर्धी हूं। मैं बस अपने देश के लिए मैच जीतना चाहता हूं। तो यही हमेशा चुनौती रहती है।'
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। कीवी टीम बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करना चाहेगी।