न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर, प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ फिट

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 3
Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 3

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगाज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम में बरकरार रखा जाएगा। माना ये जा रहा है कि वो 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

दरअसल डैरिल मिचेल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई। इसी वजह से वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हो रही टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि वो वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि डैरिल मिचेल का स्कैन कराया गया और इसके बाद उनकी इंजरी ज्यादा गहरी नहीं दिखी। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,

हमें अभी भी उम्मीद है कि डैरिल मिचेल शायद पहले गेम या अगर वास्तव में देखें तो दूसरे गेम के लिए फिट हो जाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे डैरिल मिचेल

न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी। इस बार टीम को अपना दूसरा मैच 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेलना है। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मिचेल इस मैच में खेल सकते हैं।

डैरिल मिचेल की अगर बात करें तो वो न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही प्रारूपों के काफी अहम खिलाड़ी हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका काफी ज्यादा योगदान था। डैरिल मिचेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी और कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता