SLC Fine on Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, शनाका को अपने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए 10,000 अमेरिकी डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ये पूरा मामला 2 फरवरी का है। उस दिन शनाका कोलंबो में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच को बीच में छोड़कर उसी दिन दुबई में दुबई कैपिटल्स के लिए मैच खेलने पहुंच गए थे।
दासुन शनाका पर लगा बड़ा जुर्माना
शनाका के ऊपर आरोप भी लगा था कि उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए फर्स्ट क्लास मैच के दौरान चोट का बहाना बनाया था, जिसकी श्रीलंका क्रिकेट ने जांच की। दरअसल, शनाका ने मेजर लीग टूर्नामेंट में मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के तीन दिवसीय मैच के पहले दो दिन का खेल पूरा करने के बाद मैच छोड़ दिया था।
शनाका ने दुबई में मैच खेलने के लिए उस दिन पहले ही एक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कर दिया था, जिसमें घरेलू मैच में बल्लेबाजी करते समय लगी चोट के बाद तीन दिन के आराम की सिफारिश की गई थी। इसके बाद शनाका को रेस्ट करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था।
SLC ने शनाका को अपनी जांच के बारे में सूचित करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी इस हरकत से बोर्ड के नियमों को तोड़ा है और अपनी जिम्मेदारियों का सही से पालन नहीं किया है। इसी वजह से उनके ऊपर 10 हजार अमेरिकी डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया है। शनाका को ये रकम 28 फरवरी, 2025 तक भरने का निर्देश दिया गया है।
SLC ने शनाका को चेतावनी भी दी है कि नियमों का पालन न करने पर आगे भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। बोर्ड ने उन्हें श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में उनके कर्तव्यों की याद दिलाई और भविष्य में इस तरह के उल्लंघन से बचने की सलाह दी। वहीं, शनाका का कहना है कि उन्होंने बेईमानी के इरादे से ये सब नहीं किया था। इसी के साथ उन्होंने भविष्य में बेहतर निर्णय लेने की बात भी कही।