भारत के खिलाफ शर्मनाक शिकस्‍त के बाद श्रीलंकाई कप्‍तान ने अपनी टीम पर निकाली भड़ास

दसुन शनाका ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई
दसुन शनाका ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई

श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka cricket team) को रविवार को भारत (India Cricket team) के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में विशाल शिकस्‍त सहनी पड़ी। श्रीलंका को भारत के हाथों 317 रन से मैच और वनडे सीरीज में 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा। श्रीलंकाई टीम मैच में 391 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी और उसका कोई बल्‍लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, जो कि आधुनिक क्रिकेट में स्‍वीकार्य नहीं है।

बता दें कि तिरुवनंतपुरम में भारत ने शुभमन गिल (116) और विराट कोहली (166*) के बेहतरीन शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए थे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 97 गेंदों में 14 चौके और दो छक्‍के जमाए। वहीं विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्‍के की मदद से अपना रिकॉर्ड सैकड़ा जमाया।

श्रीलंकाई कप्‍तान दसुन शनाका अपने और टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। टीम के बल्‍लेबाजों की तरफ से कोई लड़ाई देखने को नहीं मिली और लगा कि वो चुनौती के लिए तैयार नहीं हैं। शनाका ने 26 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाए।

मैच के बाद दसुन शनाका ने हार के लिए अपनी पूरी टीम को जिम्‍मेदार ठहराया। शनाका ने मैच के बाद कहा, 'यह निराशाजनक है। हम ऐसा मैच बिलकुल नहीं चाहते थे, लेकिन कभी ऐसा हो जाता है। गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों दोनों को ही सीखने की जरुरत है। इस तरह की पिच पर कैसे विकेट लेना है और किस तरह रन बनाने हैं। यह भी सीखने की जरुरत है।'

शनाका ने आगे कहा, 'सकारात्‍मक क्रिकेट खेलना प्रमुख बात है। अगर लड़कों ने इरादा दिखाया होता तो गेंदबाजी अलग तरह की होती। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए हमें इरादे के साथ खेलने की जरुरत है। मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहूंगा कि उन्‍होंने इस स्‍तर की क्रिकेट खेली।'

Quick Links