ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी (David Hussey) का मानना है कि भारत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए एडम जंपा (Adam Zampa) का चयन नहीं होना लेग स्पिनर के टेस्ट करियर के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकता है।
45 साल के डेविड हसी ने कहा कि जंपा को भारत दौरे पर टेस्ट चयन के लिए सुनिश्चित किया गया था, लेकिन उनका चयन नहीं होने से तगड़ा झटका लगा है।
हसी ने गुरुवार को एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, 'जंपा न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच जंक्शन ओवल पर बिग बैश लीग से पहले लाल गेंद शील्ड मैच खेल रहे थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मेरे ख्याल से हेड कोच एंड्रू मैक्डोनाल्ड और चयनकर्ता जॉर्ज बैली की तरफ से रिपोर्ट्स थी कि एडम जंपा भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए जाएंगे।'
हसी ने कहा कि अगर जंपा का चयन होता तो वो भारत में काफी सफल होते। उन्होंने कहा, 'जंपा दुर्भाग्यशाली रहे कि उनका चयन नहीं हुआ। मगर निजी तौर पर मेरा मानना है कि वो शानदार प्रदर्शन करते। वो अनिल कुंबले से ज्यादा अलग नहीं हैं, जो कई सालों तक भारत के स्टार गेंदबाज रहे।'
डेविड हसी ने आगे कहा, 'उप-महाद्वीप के हिसाब से जंपा शानदार प्रदर्शन करते। मगर ऐसा लगता है कि चयन नहीं होने से संभवत: उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है।'
एडम जंपा ने हाल ही में संकेत दिए थे कि उन्हें भारत दौरे पर चयन होने की जानकारी दी गई है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में जंपा ने कहा, 'मुझे लगा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह प्रदर्शन कर रहा हूं, मुझे भारत दौरे पर मौका मिलेगा। छह सप्ताह पहले मुझे संदेश मिला कि संभवत: मेरा चयन लगभग पक्का है। मगर अब मैं इस टीम में नहीं हूं। आगे बढ़ने का समय है।'
चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय स्क्वाड में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी नाथन लियोन, एश्टन एगर, टोड मर्फी और मिचेल स्वेपसन को सौंपी है। हसी ने कहा, 'मैं थोड़ा सा पक्षपाती हूं। जंपा में शैली है कि वो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वो करीबी फील्डर लगाकर बल्लेबाज को आउट कर सकता है। उसके पास बल्लेबाजों को आउट करने के कई तरीके हैं।'