David Lloyd On Jasprit Bumrah Playing 3 Test Only: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है। सीरीज में टीम इंडिया लॉर्ड्स में हार के बाद 1-2 से पीछे है। ऐसे में उसके सामने मैनचेस्टर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी की चुनौती है। हालांकि, चौथे टेस्ट में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। दौरे से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया था कि सीरीज में बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। हालांकि, अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड लॉयड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए गंभीर को शायद बुमराह को लेकर बनाई गई योजना में बदलव करना पड़े।इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक लीड्स और लॉर्ड्स में हुए मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मैचों में बुमराह ने फाइव विकेट हॉल लिया लेकिन भारत को जीत नसीब नहीं हुई। नतीजतन, भारत बुमराह द्वारा खेले गए दोनों मैच हार गया है, जिससे टीम की स्थिति नाजुक हो गई है। वहीं पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार बुमराह शायद अब सिर्फ एक ही टेस्ट खेलें।जसप्रीत बुमराह की जरूरत आखिरी के दोनों टेस्ट में पड़ सकती हैडेविड लॉयड का मानना है कि अगर भारत 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले अगले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता है तो उसे बुमराह के लिए अपनी योजना बदलनी पड़ सकती है। टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर लॉयड ने कहा,"उन्होंने यही कहा है और कोच गौतम गंभीर ने भी यही कहा है कि वह पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। तो, उनके पास एक विकल्प है। अभी दो मैच बाकी हैं। वह दो मैच खेल चुके हैं। अगर वे अपनी बात पर खरे उतरते हैं, तो उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलना चाहिए। लेकिन फिर, आप जानते हैं, वे इसे बदल सकते हैं, है ना? अगर वह अगला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलते हैं और सीरीज 2-2 से बराबर हो जाती है तो आप सोचेंगे कि वह ओवल में भी खेलेंगे। मैं अभी कुछ और अनुमान लगा रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह अगला मैच खेलेंगे और देखेंगे कि क्या हाल है। अगर इंग्लैंड 3-1 से जीत जाता है, तो वह नहीं खेलेंगे। लेकिन अगर स्कोर 2-2 होता है, तो वह ओवल में खेलेंगे।"