इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शाहिद अफरीदी के बयान का किया समर्थन, आईसीसी द्वारा भारत को सपोर्ट करने की कही थी बात

ICC World XI v West Indies - T20
ICC World XI v West Indies - T20

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में बयान दिया था कि आईसीसी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सपोर्ट कर रही है ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच जाए। अफरीदी के मुताबिक आईसीसी किसी भी मुद्दे पर भारत का पक्ष लेती है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने शाहिद अफरीदी के बयान का समर्थन किया है।

Ad

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाए। हालांकि एक समय टार्गेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए थे लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और दोबारा जब मुकाबला शुरू हुआ तो बांग्लादेश की टीम उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाई।

पाकिस्तानी के समा टीवी पर बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया कि मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्दी शुरू करा दिया गया। आईसीसी भारत को किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है और इसी वजह से वो भारत को फेवर कर रहे हैं। इसके बाद शाहिद अफरीदी ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया। उन्होंने कहा,

ये काफी बेहतरीन मैच हुआ है। मुझे पता है कि तेज बारिश के बावजूद तुरंत मैच शुरू करा दिया गया। जाहिर सी बात है जब इंडिया खेल रहा होता है तो आईसीसी के ऊपर उसका प्रेशर होता है। बहुत सारी चीजें इसके अंदर शामिल हैं।

डेविड लॉयड ने शाहिद अफरीदी के बयान का किया समर्थन

वहीं डेविड लॉयड ने शाहिद अफरीदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सपोर्ट किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'पावरफुल।'

वहीं बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने शाहिद अफरीदी के इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था और कहा था कि आईसीसी सबके साथ एक ही तरह का रवैया अपनाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications