विराट कोहली को अपने आक्रामक रवैये को लेकर ध्यान देने की जरूरत: डेविड लॉयड

Rahul

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने बल्लेबाजी के साथ मैदान में भी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को उन्ही की भाषा में जवाब देते हुए दिखाई देते हैं। बल्लेबाजी के अलावा वह एक कप्तान और फील्डर के रूप में भी मैदान में काफी आक्रामक नजर आते हैं। इन बातों का अंदाज़ा हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में भी लगा सकते है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनस के बीच मैदान में तनातनी देखी गई, जिसका जवाब विराट कोहली ने बहुत अच्छे से मेहमान टीम के खिलाड़ियों को दिया। मैदान में हुए इस विवाद को लेकर भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया मीडिया में भी बहुत चर्चाएं हुई लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा दौर के बेहतरीन इंग्लिश कमेंटेटर डेविड लॉयड ने विराट कोहली को उनके आक्रामक रवैये को लेकर नसीहत दी है। डेविड लॉयड ने कोहली के मैदान में दिखने वाले आक्रामक रवैये को लेकर कहा, "मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज को देख रहा हूँ और मैं साथ में यह भी नोटिस कर रहा हूँ कि युवा विराट कोहली मेहमान टीम की विकेट गिरने के बाद बहुत कुछ बोलते हुए नजर आते हैं। वह बल्लेबाज को बहुत कुछ बोल जाते हैं, मेरे मुताबिक उन्हें कैमरे को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाज को बोलना चाहिए।" हालांकि डेविड लॉयड ने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं सही हूँ या गलत लेकिन कोहली को अपने रवैये पर नियंत्रण रखना चाहिए। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और हाल ही में हुए तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से भारत ने तीसरा मैच जीत कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला बैंगलोर में 28 सितंबर को खेला जायेगा।