INDvAUS: हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने तीसरा एकदिवसीय जीता, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के 293/6 के जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर 48वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पांड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत तक ले गए। हार्दिक के अलावा रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। द्विपक्षीय सीरीज में भारत की ये लगातार छठी सीरीज जीत है। इसके अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत की ये लगातार नौवीं और अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 12वीं जीत है। इस जीत की बदौलत भारतीय टीम आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर आरोन फिंच (124) के शतक और स्टीव स्मिथ (63) के अर्धशतक की बदौलत 293/6 का स्कोर बनाया था। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिये थे। लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की तेज़ शुरुआत दी और मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 56 रन जोड़े। विराट कोहली 35वें ओवर में 25 रन बनाकर आउट हुये और उसके बाद अगले ही ओवर में केदार जाधव (2) भी आउट हो गये। यहाँ से हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडे के साथ 78 रन जोड़े और भारत की जीत निश्चित कर दी। हार्दिक अपना चौथा और सीरीज में दूसरा अर्धशतक बनाने के बाद 78 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मनीष पांडे (36*) ने एमएस धोनी (3*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 2 और नाथन कुल्टर-नाइल, एश्टन एगर और केन रिचर्डसन ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच चौथा एकदिवसीय 28 सितम्बर को बैंगलोर में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 293/6 (फिंच 124, स्टीव स्मिथ 63, बुमराह 2/52) भारत: 294/5 (हार्दिक पांड्या 78, रोहित शर्मा 71, अजिंक्य रहाणे 70)