3 LSG के खिलाड़ी जो IPL 2025 से पहले कमाल की फॉर्म में आ रहे हैं नजर, डेविड मिलर के अलावा ये प्लेयर्स लिस्ट में शामिल 

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी इस बार ऋषभ पंत करेंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी इस बार ऋषभ पंत करेंगे

3 In-form Players of LSG Before IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने भले ही आईपीएल में अब तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमाया है, लेकिन टीम ने पिछले तीन सीजन में लगातार दो बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। इसका श्रेय केएल राहुल को जाता है, जिन्होंने शानदार कप्तानी की।

Ad

हालांकि, केएल राहुल इस बार टीम के कप्तान नहीं होंगे। वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। पंत के अलावा इस टीम में डेविड मिलर, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और आवेश खान जैसे कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में भी हैं। चलिए आपको बताते हैं LSG के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 से पहले फॉर्म में हैं।

3. आवेश खान

आवेश खान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2024 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने घरेलू स्तर पर हुए टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। आवेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैचों में 10 विकेट झटके, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। वहीं, रणजी ट्रॉफी में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज 9 विकेट अपने नाम करने में सफल रहा। IPL 2024 में भी आवेश ने 19 विकेट अपने नाम किए थे। IPL 2025 में आवेश को घरेलू क्रिकेट में हासिल की गई लय काफी काम आएगी।

2. आर्यन जुयाल

घरेलू क्रिकेटर आर्यन जुयाल को LSG ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था। जुयाल बैकअप विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। जुयाल का हालिया फॉर्म काफी उम्दा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए पांच मैचों में 59.50 की औसत से 238 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्तम स्कोर 116 रन रहा। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की और सात मैचों में 79.33 की शानदार औसत से 714 रन बनाए, जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 200* रहा। जुयाल के पास दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की कला मौजूद हैं, जिसका फायदा LSG को मिल सकता है।

1. डेविड मिलर

डेविड मिलकर इस साल LSG को टाइटल जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आ सकते हैं। LSG ने उनके लिए 7.5 करोड़ रूपये खर्च किए थे। मिलर ने हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच में तेजतर्रार शतकीय पारी खेली थी। मिलर ने SA20 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 58.50 की औसत से 234 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 48* रहा। मिलर के इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो IPL 2025 में टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications